Labels

Comments

15 October 2015

हौसला बुलंद हो और दिल लगाकर पढ़ाई की जाए,तो विकलांगता या अन्य विपरीत परिस्थितिया भी राह में बाधक नहीं बन सकती

हौसला बुलंद हो और दिल लगाकर पढ़ाई की जाए,तो विकलांगता या अन्य विपरीत परिस्थितिया भी राह में बाधक नहीं बन सकती|
कुछ कर दिखने का जज्बा हो,तो मुस्किल परिस्थितिया भी मंजिल तक पहुचने से नहीं रोक सकती है|गाजियाबाद निवासी 17वर्षीय तनुज ने शारीरिक अक्षमता के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किये |कॉमन प्रोफ़िशिएन्सी टेस्ट -2011 (सीपीटी)पहली baar में ही क्लीयर कर लेने वाला यह होनहार फिलहाल बीकॉम ऑनर्स कर रहा है |तनुज ने 12वीकी सीबीएसई की परीक्षा में 92.6% नम्बरों के साथ टॉप किया |

परीक्षाओ की तैयारी के लिए घंटो पढ़ाई करते थे---
नियमित तौर से पढ़ाई करता था | किताबो से मै खुद ही नोट्स बनता था और रटने की जगह चैप्टर को समझ कर पढ़ता था|समय की बात किया जाय तो रोजाना करीब 6 घंटे पढ़ता था |पढ़ाई के बीच 20 से 50 मिनट का विराम जरुर लेता था |

परीक्षाओ की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री -----
सीबीएसई की परीक्षाओ की तैयारी मैंने NCERT की किताबो से की थी|इसके आलावा स्कूल से दिए जाने वाले नोट्स को अच्छी तरह से पढ़ता था|न्यूमेरिकल की प्रेक्टिकस पर पूरा ध्यान दिया था |
CA के लिए कोचिंग की थी और आईसीएआई की किताबो से तैयारी की थी| यह किताबे CA(सीए)इंस्टीट्यूट से ही मिलती है|
सीपीटी की परीक्षा की माध्यम ---  यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होती है|इसमें एकाउंट्स क्वान्टईटेटिव एप्टिटयूट (मैथ )इकोनोनौमिक्स और लॉ के पेपर होते है|सभी पेपर मै अंग्रेजी मध्यमं में दिये थे|
बीकॉम ऑनर्स और सीए की पढ़ाई को मैनेज करना ---   वाकई यह चुनाव कठिन है|सीए की पढ़ाई में मई,2012 में इन्टीग्रेट प्रोफेसनल कॉम्पीटेन्स कोर्स (IPCC)का लेवल होगा,जिसे पूरा करने के बाद तीन साल की आर्टिकलशिप करनी होती है|इस दौरान बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई बाधित होगी |ऐसे में संभव है की मै बीकॉम ऑनर्स पूरा करने के बाद आर्टिकलशिप करूं, क्योकि आर्टिकलशिप के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं है|
आगे का लक्ष्य है---एक अच्छा चार्टेड एकाउंटेंट बनना |

छात्रो को परीक्षाओ की तैयारी के लिए टिप्स –पढ़ाई को बोझ न समझे,बल्कि एन्जॉय करें |हर बिषय को तवज्जो दें और जो विषय कठिन लगता है, उस पर ज्यादा फोकस करें|घंटो पढ़ने के बजाय कुछ देर ही मन लगाकर पढ़े| अच्छे परिणाम आयेंगे | 

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.