हौसला बुलंद हो और दिल लगाकर पढ़ाई की जाए,तो विकलांगता या अन्य विपरीत
परिस्थितिया भी राह में बाधक नहीं बन सकती|
कुछ कर दिखने का जज्बा हो,तो मुस्किल परिस्थितिया भी मंजिल तक पहुचने
से नहीं रोक सकती है|गाजियाबाद निवासी 17वर्षीय तनुज ने शारीरिक अक्षमता के बावजूद
शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किये |कॉमन प्रोफ़िशिएन्सी टेस्ट -2011
(सीपीटी)पहली baar में ही क्लीयर कर लेने वाला यह होनहार फिलहाल बीकॉम ऑनर्स कर
रहा है |तनुज ने 12वीकी सीबीएसई की परीक्षा में 92.6% नम्बरों के साथ टॉप किया |
परीक्षाओ की तैयारी के लिए घंटो पढ़ाई करते थे---
नियमित तौर से पढ़ाई करता था | किताबो से मै खुद ही नोट्स बनता था और
रटने की जगह चैप्टर को समझ कर पढ़ता था|समय की बात किया जाय तो रोजाना करीब 6 घंटे
पढ़ता था |पढ़ाई के बीच 20 से 50 मिनट का विराम जरुर लेता था |
परीक्षाओ की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री -----
सीबीएसई की परीक्षाओ की तैयारी मैंने NCERT की किताबो से की थी|इसके
आलावा स्कूल से दिए जाने वाले नोट्स को अच्छी तरह से पढ़ता था|न्यूमेरिकल की
प्रेक्टिकस पर पूरा ध्यान दिया था |
CA के लिए कोचिंग की थी और आईसीएआई की किताबो से तैयारी की थी| यह
किताबे CA(सीए)इंस्टीट्यूट से ही मिलती है|
सीपीटी की परीक्षा की माध्यम --- यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में
होती है|इसमें एकाउंट्स क्वान्टईटेटिव एप्टिटयूट (मैथ )इकोनोनौमिक्स और लॉ के पेपर
होते है|सभी पेपर मै अंग्रेजी मध्यमं में दिये थे|
बीकॉम ऑनर्स और सीए की पढ़ाई को मैनेज करना --- वाकई यह चुनाव कठिन है|सीए की पढ़ाई में
मई,2012 में इन्टीग्रेट प्रोफेसनल कॉम्पीटेन्स कोर्स (IPCC)का लेवल होगा,जिसे पूरा
करने के बाद तीन साल की आर्टिकलशिप करनी होती है|इस दौरान बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई
बाधित होगी |ऐसे में संभव है की मै बीकॉम ऑनर्स पूरा करने के बाद आर्टिकलशिप करूं,
क्योकि आर्टिकलशिप के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं है|
आगे का लक्ष्य है---एक अच्छा चार्टेड एकाउंटेंट बनना |
छात्रो को परीक्षाओ की तैयारी के लिए टिप्स –पढ़ाई को बोझ न
समझे,बल्कि एन्जॉय करें |हर बिषय को तवज्जो दें और जो विषय कठिन लगता है, उस पर
ज्यादा फोकस करें|घंटो पढ़ने के बजाय कुछ देर ही मन लगाकर पढ़े| अच्छे परिणाम आयेंगे
|