बेहतर प्रेजेंटेशन से मिलती हैं सफलता—
अमित
कुमार
यूपी पीसीएस के अपने चौथे प्रयास में डिप्टी कलक्टर पद के लिए चयनित
अमित कुमार ने इतिहास और हिंदी साहित्य विषयों से यह मुकाम हासिल किया|
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा -2008 में पांचवी रैंक हासिल करने वाले अमित
कुमार जौनपुर जिले की मणियाहूँ तहसील के बबुरी गॉव से तलूक रखते है|
किसान कड़ेदिन
सिंह के बेटे अमित फ़िलहाल इलाहबाद में जिला कोषाधिकारी हैं |इलाहाबाद
विश्वविध्यालय से वर्ष -2003 में प्राचीन इतिहास और हिंदी साहित्य से स्नातक करने
के बाद अमित ने पीसीएस परीक्षा के लिए भी यही दोनों विषय चुने |उनके अनुसार ----
पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए इतिहास
और हिंदी लिया था—बचपन से ही मुझे इतिहास ,सभ्यता और संस्कृत को जानने की ललक रही है |प्रारंभिक
परीक्षा में सामान्य अध्ययन वाले ज्यादा प्रश्न-पत्र में इतिहास से ज्यादा सवाल
पूछे जाते है |साथ ही ,इस विषय से सम्बंधित पर्याप्त सामग्री भी उपलब्ध हो जाती है
|रही बात हिंदी की ,तो मैंने हिंदी साहित्य से एमए किया हैं|विषय में पकड़ भी अच्छी
थी |
बनारस हिन्दू विश्वविध्यालय से जेआरएफ और पीएचडी करने के बाद मैंने
केन्द्रीय विद्यालय,डिब्रूगढ (असम)में बतौर प्रवक्ता नौकरी की |फ़िलहाल मै जिला कोषाधिकारी
के पद पर कार्यरत हूँ और मैंने सिविल सर्विस (यूपीएससी)-2010 की मुख्य परीक्षा भी
दी हैं |
अपनी तैयारी -----मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए
मैंने थोड़ा हटकर तैयारी की|तैयारी तो सभी प्रतियोगी करते है ,किताबे भी खूब पढ़ी
जाती है,लेकिन मायने यह रखता है की प्रश्न-पत्र के लिए तय समय में किसी सवाल का जबाब कैसा दिया कैसा दिया
गया हैं|आपकी लेखन शैली कैसी है और कम शब्दों में आप कितना बढ़िया उत्तर लिख पाते
है,इन बातो पर आपकी सफलता निर्भर करती है|
पीसीएस मुख्य परीक्षा के पैटर्न -----मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषयों और
सामान्य अध्ययन के दो –दो प्रश्न-पत्र होते हैं |साथ ही भाषा के भी दो प्रश्न-पत्र
हल करने पड़ते हैं,यानि मुख्य परीक्षा में कुल मिलाकर आठ प्रश्न-पूछे जाते है
|वैकल्पिक विषयो के प्रत्येक प्रश्न-पत्र में आठ प्रश्न पूछे जाते है|जिनमे से
पांच प्रश्न का उत्तर लिखना होता है|विशेष बात यह है की अधिकांश प्रश्न समसामयिक
घटनाओ से जोड़कर पूछे जाते है |
वहीँ,सामान्य अध्ययन के दोनों प्रश्न-पत्र में
(प्रत्येक प्रश्न-पत्र में 150 सवाल )बहुबिकल्पीय प्रश्नपूछे जाते है|
इंटरव्यू में पूछे गए सवाल --- इंटरव्यू में अभ्यर्थी की पृष्ठभूमि ,एकेड्मिक और
अभिरुचि के साथ-साथ राष्ट्रिय ,अन्तर्राष्ट्रीय और समसामयिक मुद्दों पर सवाल पूछे
गए |एक रोचक सवाल यह किया गया की आप राज्य के किसी विशेष अतिथि के आगमन पर
प्रोटोकॉल मेंटेन करने जा रहे हैं |इसी दौरान आपको पता चलता है |की शहर में कहीं
पर बम ब्लास्ट हो गया है |ऐसी स्थित में आप क्या करेंगे ?
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को टिप्स----यदि प्रेजेंटेशन
बेहतर हैं|तो अंक भी मनमाफिक ही मिलेंगे|इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर प्रस्तुति पर
भी ध्यान दें |