facebook(फेसबुक) पर अपने दोस्तों की सूची कैसे छुपाते
है,बताने से पहले हम यह आपसे उम्मीद करते हैं की आप जानते ही होंगे की facebook(फेसबुक) क्या
हैं और और facebook(फेसबुक) अकाउंट कैसे खोले ?
सबसे पहले तो आप यह जान
लीजिये की लोग friends List (दोस्तों) सूची छुपाते क्यों हैं |
यह है कि लोग अपने
दोस्तों की सूची छुपाते क्यों है इसकी
क्या जरुरत है इसका प्रमुख कारण यह है की कुछ लोग अपनी गोपनीयता बनाये रखना चाहते
है वो नहीं चाहते है की हमारे दोस्त सार्वजानिक हो |और हमारे दोस्त की लिस्ट कोई
और देखें |इससे अपने privacyको सुरक्षित रखा जा सकता हैं|तो आइये जानते हैं की facebookपर अपने दोस्तों की लिस्ट कैसे छुपाते है |सभी स्टेप को ध्यान से देखें-
STEP-1-सबसे पहले facebook.com में जाकर user name &password
डालकर logineलोगिन करते है |”
STEP-2-अब आप अपने name के
ऊपर click करते है |
STEP-3-अब आपकी profile (प्रोफाइल)खुल गयी |अब आप
friends(फ्रेंड्स)पर click(क्लिक) करतें
हैं|
STEP-4-अब जो page(पेज )खुलेगा उसमें find friends के बगल में एक Manage(मैनेज) का
button है उसपर click(क्लिक) करते है |
उसके बाद अब दुसरे नंबर पर edit privacy है ,उस पर click(क्लिक) करते है |
STEP-5-एक नया page खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर friends list हैं|उसके
सामने क्लिक करने पर तीन option (बिकल्प) खुल के सामने आएगा|जिसमे,फिर only me पर
click (क्लिक)करते है |
अब Done परclick (क्लिक)
करतें हैं |अब आपका फ्रेंड्स लिस्ट अब आपको छोड़ कर कोई नहीं देख सकता हैं|
NOTE-ध्यान दें -- अगर आप public(पब्लिक) पर क्लिक करके
अगर आप Done पर क्लिक करतें हैं,
तो आपके दोस्त की लिस्ट सभी को दिखाई देगी चाहें
आपका दोस्त हो या ना हों |
अगर आप friends(फ्रेंड्स)
पर क्लिक करतें हैं तो आपका friends(फ्रेंड्स)लिस्ट सिर्फ आपका दोस्त ही देख सकते
हैं| के सामने public पर click करते है ,फिर only me पर click करते है |
हमारा यह भी पोस्ट पढ़ें
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें
अगर आपको इसमें कोई समस्या होता हैं तो आप मुझे comment
अवश्य करें|आपकी पूरी सहायता की जायेगी | धन्यवाद ..