Labels

Comments

20 May 2016

Facebook पर किसी की ID को कैसे ब्लाक करते हैं?

facebook id block kaise karen
सबसे पहले  यह जान लेते हैं की facebook पर किसी की ID को  ब्लाक क्यों करे ,इसकी क्या जरुरत है ---- आज कल इन्टरनेट पर बहुत झूठी प्रोफाइल है ,FAKE ID के पीछे छुपकर chat करते है,जिससे आपका समय भी नष्ट होता हैं| और  ये बहुरुपिया हमारे परिवार को नुकशान न पंहुचाते  हैं, इसलिए ऐसे ब्यक्ति को ब्लाक कर दे ,उन्हें दूर रखे |कई बार लोग अपनी पहचान बदल – बदल कर लोगो को अपना friends request भेजते है ,फिर नकाब का फायदा उठाकर लोगो को परेशान करते है ,ऐसे में fake id को
 ब्लाक करके आप इन तनाव से  बच सकते है |आप अपने व् अपने  परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी होनी चाहिए | अगर कोई आपको परेशान करता है या झूठी प्रोफाइल का प्रयोग करके आपका समय नष्ट कर रहा हैं| तो आप उसे ब्लाक कर दे | तो देर न करते हुये आईए जानते हैं की PCपर Facebook के  किसी की ID को कैसे ब्लाक करते हैं?मेरे सभी  स्टेप को ध्यान से फॉलो करें –

1.       सबसे पहले facebook.com में अपना user name व् password डालके login करे|
2.       अब आप जिसका भी प्रोफाइल ब्लाक करना हो उसके नाम पर click करो या उनकी प्रोफाइल पर click करते हैं|
newzankari.com

3.       उसके बाद ऊपर massage के बगल में तीन डाट्स है उसपर click करते हैं |
4.       उसके बाद अब  एक बॉक्स खुलेगा उस बॉक्स के सबसे निचे ब्लाक है block पर click कर दीजिये |
newzankari.com

5.       अब वो आपसे पूछ रहा है ,क्या आप सहमत है अगर आप ब्लाक कर देंगे तो आप देख नही पाएंगे  ,वो आपको track नहीं कर पाएंगे ,वो आपको invite  नहीं नहीं कर पाएंगे , किसी भी group या इवेंट आपसे बात नहीं कर पाएंगे |
6.       अब आप conform पर click करो
7.       अब वो कह रहा है की user ब्लाक हो गया है ,OK पर click करो | agar koi problem ho to comment karen?

  read;- 

facebook id block karne ke fayda-

  • jhuthi profile se aap bach sakte hain?
  • aapka samay faltu logo pr nasht nahi hoga?
  • aap ka family ka koi facebook pr pareshan nahi kar sakta hain?
  • block kiya gaya dubara apko friends request nahi kar payega?

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.