Labels

Comments

15 September 2017

EPF का बैलेंस कैसे चेक करते है

, इस पोस्ट में आप जानेंगे की  EPF का  बैलेंस कैसे चेक करते है| सिर्फ 1 मिनट में , आप अपना epf का बैलेंस तभी चेक कर सकते है जब आपका UAN नंबर activate होगा |जब आपका UAN नंबर activate करने के 4 दिन बाद ही आप अपना EPF चेक कर सकते है ,तो जानते है की  EPF का  बैलेंस कैसे चेक करते है| 

  मेरे सभी स्टेप को ध्यान रखें –




सबसे पहले आप ब्राउज़र में PF का website  “
http://www.epfindia.com/      “ डाले और page को खोले |



अब epf का होम page खुल गया है ,अब आप Our Services  पर क्लिक करें उसके बाद For Employees पर क्लिक करना हैं |




अब जो पेज खुला है , उसमे Services कटेगरी में Member Passbook पर क्लिक करते है ,


Member passbook facility का page खुल गया है इसमें,
अब आप अपना 12 अंको का UAN नम्बर डालिए,अब अपना पासवर्ड डालिए ,लॉग इन पर क्लिक  करते हैं



View passbook  के निचे  जो बॉक्स है उसमे क्लिक करें ,



अब आपका PF का बैलेंस जो है वह खुल गया है , आपके PF अकाउंट का passbook खुल गया है | जिसमे आपके अकाउंट का पूरा विवरण खुल गया है|
Read More

14 September 2017

EPF का UAN नंबर को कैसे एक्टिवेट करते है ,सिर्फ 2 मिनट में

इस लेख में आप को बताऊंगा की आप अपना U A N नंबर को एक्टिवेट कैसे करते है| 

U A N नंबर को एक्टिवेटकरने से आप अपना PF का बैलेंस को देख सखते है ,और ऑनलाइन आप अपना PF का पासबुक भी देख सकते है | , U A N नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास  12 अंको का UAN नंबर होना चाहिए ,अगर नहीं है तो आप अपने कंपनी के टाइम ऑफिस से बात करके प्राप्त कर सकते है | और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है , अगर आपके पास नहीं है तो आप use एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे |
तो अब मै आपको बता रहा हु की आप आपना U A N नंबर को एक्टिवेट कैसे करते है ,


मेरे सभी स्टेप को ध्यान रखें –

Step-1-   सबसे पहले आप ब्राउज़र में PF का website  “ http://www.epfindia.com/      “ डाले और page को खोले |






Step-2- अब epf का होम page खुल गया है ,अब आप 
  1. Our Services  पर क्लिक करें
  2.  उसके बाद For Employees पर क्लिक करना हैं |



Step-3- अब Services  कटेगरी में Member UAN/online service (OCS / OTCP ) पर क्लिक करना है |


Step-4- अब Important Links के फोल्डर में Activate UAN पर क्लिक करते हैं |



Step-5- अब activate UAN का फॉर्म खुल गया है , 
  1. इसमें आप अपना आपके पास जो UAN  नंबर है उसको इंटर करें ,
  2. फिर अपना नाम को डाले , 
  3. फिर date of birth (जन्मतिथि ) को डालें ,
  4. उसके बाद आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर को डाले , 
  5. फिर अगर  आपके पास होतो ईमेल ID डाल दिजीये 
  6. अब जो captcha दिया गया है उसे captcha बॉक्स में इंटर करने के बाद
  7.  Get Authorization pin क्लिक करें |



Step-6- अब सभी डिटेल को दिखाई दे रहा है , 
  1. अब I Agree के बॉक्स पर टिक का दीजिये| 
  2. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा उसको इंटर करते है ,
  3.  उसके बाद Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करते हैं ,





अब आपका UAN activate हो गया है, और आपका पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है , 
Read More

11 September 2017

एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है?





नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएं की भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है  ?

 अगर आप  अपने ATM या Debit card से किसी अन्य व्यक्ति के ऐसे खाते में फण्ड ट्रांसफर करना  चाहते है , जो स्टेट बैंक आफ इण्डिया या SBI ग्रुप के किसी बैंक में हो | ध्यान रखे यह कार्य स्टेट बैंक ग्रुप के किसी एटीएम में जाकर कर सकते है | आइये अब जानते है की एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है, मेरे सभी स्टेप को ध्यान से देखें



जिस स्लॉट में कार्ड डालते है वहां पर जब हरी बत्ती जल रही हो तो स्लॉट में कार्ड अंदर तक डाल कर निकाल लें | और अपने पास रख लें |



अब स्क्रीन पर दिख रहे आप्सन में से ट्रांसफर पर क्लिक करें





अब यंहा पर कीपैड की सहायता से अपना चार अंको का पिन इंटर करें ,
उसके बाद आपके सामने कुछ और आप्सन आयेंगे , उनमे से आप Account Based Transfer पर क्लिक करें ,


अब आपको जिसको जिसके अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करना है , उसका अकाउंट टाइप यंहा सेलेक्ट कर लें ,जैसे saving , current, | saving अकाउंट पर क्लिक करें |



अब आप जिसके अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना है , उसका अकाउंट नंबर शीघ्रता से डालना है , ताकि टाइम आउट ना हो जाएँ |
अकाउंट नंबर डालने के बाद उसे चेक कर लें , यदि वह सही हो तो करेक्ट चुन लें |  अन्यथा अगर कोई गलती हो तो  इन करेक्ट चुन के उसे सही कर लें |फिर सही अकाउंट नंबर डाल दें और करेक्ट पर क्लिक कर दें |


अब यंहा पर ट्रांसफर की जाने वाली राशी इंटर करना है | जितना आपको पैसे भेजना है , उसे डाल दें | एक बात का ध्यान रखे आप एक दिन में अधिकतम 40 हजार रूपये तक ट्रांसफर कर सकते है |आप चाहे तो एक बार में ट्रांसफर कर दें , या एक से अधिक बार में इसकी कोई लिमिट नहीं है |
अब जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते है उसे आप डाल के उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें |


अब आप जिस एटीएम प्रयोग कर रहे हैं वह जिस टाइप का उसे सेलेक्ट कर दें , जैसे saving या current
में से किसी एक को चुने जिसमे आपका अकाउंट आपका हो |

अब कन्फर्मेशन स्क्रीन आ आगयी है जिसमे आपका पूरा डिटेल है जैसे कितना पैसे भेज रहे है , इनको चेक करके कन्फर्म सेलेक्ट कर दें |

अब फण्ड ट्रांसफर होते हो स्लीप बाहर आजायेगी  जिसमे फण्ड ट्रांसफर की date ,टाइम , इत्यादि सभी डिटेल आ जाएगी |
धन्यवाद  



Read More

10 September 2017

SBI एटीएम का पिन कोड कैसे बदलते हैं?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की ATM या अपने Debit card का पिन कैसे बदले |
जब आप अकाउंट खोलते है तो उसके साथ में ATM या अपने Debit card मिलता हैं |और इसी के साथ एक लिफाफे में एक 4 अंको का पिन और एक यूजर गाइड  मिलता है |जिसकी सहायता से आप इस ATM या अपने Debit cardका उपयोग कर सकते हैं |

युसेर गाइड में ATM या अपने Debit card के उपयोग की जानकारी दिया होता हैं|
जैसेही ATM या  Debit card मिलता है तो ATM या  Debit card के पीछे अपना हस्ताक्षर कर दे |

एक बात का ध्यान रखें पहली बार इस ATM या  Debit card का उपयोग आप स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में ही करें ,एक बार एक्टिवेट हो जाये तो दुसरे बैंक के एटीएम में भी कर सकते हैं| पहली बार एटीएम में उपयोग करने पर आपको उसी पिन का प्रयोग करना है जो लिफाफे में दिया गया है | बाद में इसे बदल सकते हैं|और सुरक्षा के दृष्टी से महत्वपूर्ण है की समय समय पर पिन बदलते रहे |
अब आपको बता रहे है की पिन कैसे बदलते है , मेरे सभी स्टेप को ध्यान से देखें –

ये स्टेट बैंक का एटीएम मशीन है ,जिसके दाहिने तरफ एक स्लॉट है ,जिसके आस पास एक  लाइट है जब वह चालू हो तो ,उस स्लॉट में सीधा एटीएम card डाले और निकाल कर रख लें |


अब इसके बाद जन्हाँ पर Banking लिखा है वहा क्लिक करे , एक बात का ध्यान दें अगर टच स्क्रीन है तो उसके ऊपर टच करे नहीं तो Banking के सामने बटन को दबाएँ|

इसके बाद अब इस स्क्रीन पर आपको अपनी भाषा चुननी है ,जैसे English, या हिंदी | आपको जिस भाषा का उपयोग करना हैं उसके सामने क्लिक कर दें |

अब यहाँ पर आप कीपैड की सहायता से 10 से 99 के बीच की कोई दो अंक टाईप कर दें |उसके बाद yes के सामने क्लिक कर दें |

अब यहाँ पर जो 4 अंको का पिन कीपैड की सहायता से डालदें |

अब यहाँ पर सभी लिस्ट आ गयी है  , PIN CHANGE के सामने क्लिक कर देंगे|




अब वह कह रहा है की नया पिन डालिए,अब जो नया 4 अंको की पिन चाहते है use केपद की सहायता से टाईप कर दे |




अब जो नया पिन अभी टाईप किये थे ,उसे आपको दुबारा इंटर करना होगा | उसे डाल दे ,


अब आपका पिन change हो गया |अब मशीन में एक स्लॉट होता है जंहा पर आपको एक स्लिप निकलेगी |जिसमे लिखा होगा की आपकी पिन सफलता पूर्वक बदल दिया गया हैं|
Read More

28 October 2016

Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है, 2 मिनट में|

हेल्लो नमस्कार दोस्तों ,आज हम आपको बताऊंगा की आप अपने Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है | और इसकी जरूरत क्या है | आज हम इस विषय में बात करते है।
    Gmail अकाउंट का नंबर क्यूँ बदलते है-

  1. कभी कभी होता यह है की आप  जिस नंबर से Gmail अकाउंट में नंबर को दिया है या बनाया है| वह नंबर बंद हो गया या खो गया है, तो इस शर्त पर Gmail अकाउंट की सुरक्षा के लिए नंबर को बदलना जरुरी होता है|
  2. अपना पुराना नंबर को जब भी change करते है, तो अपने Gmail अकाउंट को  भी बदलते है


ये भी पढ़ें-

आइये जानते है की आप जीमेल अकाउंट का नंबर को कैसे बदलते है आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान से पूरा कीजिये -----1

स्टेप -1- सबसे पहले आपको ब्राउज़र में myaccount.google.com  पर  क्लिक कीजिये |

स्टेप—2-  अब आपको Personal info & privacy पर क्लिक करते हैं |
स्टेप  -3—अब yourपर्सनल info के आप्शन पर जाये और फोन के आप्शन पर क्लिक करे |

स्टेप -4 – अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट के आइकॉन पर क्लिक करें|
स्टेप -5- अब आपका पासवर्ड मांग रहा है अपना पासवर्ड को डाल दीजिये |
अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट या पेन्सिल  के आइकॉन पर क्लिक करें|

स्टेप -6- अब आप update number पर क्लिक कर दीजिये
अब एक नया पॉपअप  विंडो खुलेगी जिसमे अपना नया नंबर डालकर VERIFY पर क्लिक करे |
अब google से आपके नहए नंबर पर SMS आयेगा उसमे जो कोड है उसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक  कीजिये |

Read More

01 August 2016

कैरियर की सच्चाई

एक मेरा दोस्त ने बहुत ही अच्छी बात लिखके भेजा जिसे मै आप सभी को भेजने से रोक नहीं पाया, 
वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग हैं|सफलता हर ब्यक्ति का लक्ष्य हैं|हर युवा अच्छी नौकरी पाना 

चाहता हैं,अच्छा पॅकेज चाहता हैं,अतिरिक्त सुबिधाए भी अपेक्षित होती हैं|स्कूल,कालेज के सर्टिफिकेट 

डिग्री मात्र किसी संस्थान का द्वार खटखटाने का अनुमति देता हैं |हर संस्थान अपनी तेराजू पर 

जांचता ,तोलता ,परखता हैं,परीक्षा लेता हैं,फिर ग्रुप डिस्कशन ,व्यक्तिगत साक्षात्कार ,मेडिकल परीक्षा

 इत्यादि कई पड़ाव होते हैं|एक लम्बी प्रक्रिया होती हैं |

अधिकाश हम सभी अपने जीवन का निर्णय नहीं लेते ,भीड़ का हिस्सा है हम |हर फार्म भरते हैं, एक

 दो गाइड खरीद लेते हैं|माता-पिता आर्थिक रूप से सक्षम हो, तो कोचिंग संस्थान में मोती फीस दे 

देते हैं,वहां भी एक छोटे से कमरे में 40-50 व्यक्ति होते हैं,पुराने पेपर हल करवा देते हैं |हर सप्ताह 
टेस्ट लेते हैं |इन्टरनेट से डाउनलोड कर अपने संस्थान की सील लगाकर सामाग्री दे देते हैं |

सीटे कम होती हैं ,उम्मीदवार कई गुने 1:100 का अनुपात होते हैं,औसत रूप में परिणाम निकलने 


पर 100 में से 1 के घर पर त्यौहार मनता हैं ,शेष 99 रोतें है बस अगली परीक्षा के लिय फ़ार्म 

भरना ,वहीँ प्रक्रिया बुझे मन से करतें हैं सफल उम्मीदवार का श्रेय 3-4 कोचिंग संस्थान लेते हैं |

धनराशि देकर फोटो लेकर फर्जिरोलनंबर चिपकाकर समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ट पर बिज्ञापन दिए 

जातें हैं, कुछ और उम्मीदवार को लुटने के लिए |


Read More

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.