अगर आप जानना चाहते है, की Call करने वाले का नाम और पता को कैसे
खोजते इन्टरनेट के द्वारा! तो यह आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें! कई बार आपके पास अनजान
नंबर से Call (फोन) या Miss Call आता है| तो कभी न कभी आप सोचते ही होंगें! की काश
कोई ऐसा आईडिया होता की इसका नाम और पता जान सकें| मै अपने इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की किसी भी नंबर
को कैसे track कर सकते हैं! आज के टाइम में मोबाइल
हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का
इस्तेमाल करता है! कई बार आपको कोई
अनजान नंबर से Call आता है तो हमे पता नहीं चल पता की फ़ोन करने वाला कौन है | या
कभी –कभी कुछ लोग अनजान नंबर से Call करके परेशान करते है | तो मै आपको आशा दिलाता
हूँ की अब परेशान होने की जरूरत नहीं! वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर
सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है! लेकिन मै एक ऐसी Company के बारे में बता रहा
हूँ ! जिसका नाम truecaller है,जो आपको किसी भी नंबर के मालिक का नाम खोजने में
आपकी मदद करती हैं!
इसका प्रयोग आप दो तरह कर सकते हैं|पहला truecaller की वेबसाइट
का प्रयोग करके और दूसरा है उसका app download करके|
TrueCaller ki website use karke bata raha hu ?
अब जो भी नंबर आपको search (खोजना) हैं उसे पहले बॉक्स में लिखने के बाद search पर क्लिक करें !
इस प्रकार से आपको truecaller से आप किसी भी नंबर की जानकारी तुरंत निकाल सकते हैं |
Truecaller App se -
आप इस truecaller की app भी उपलब्ध है जो की
सभी मोबाइल के लिए है वह भी बिलकुल फ्री में ! ये app की बहुत फीचर है जैसे
phonebook, black list etc.,..
आप इस app को Download (डाउनलोड) करने के लिए
यहाँ क्लिक करें
Note-यह वेबसाइट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी!
यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरुर बताये , जिससे मुझे इसी तरह और जानकारी को आपके पास लाने के लिए motivate हो सकूँ ! धन्यवाद......