facebook फेसबुक के बारे में आपको पता ही होगा कि फेसबुक क्या है अगर नहीं तो हमारी पोस्ट फेसबुक क्या है? पढ़े फेसबुक का प्रयोग करने के लिए फेसबुक में खाता खोलते हैं –
फेसबुक खाता खोलने के लिए
हमारे पास
2-मोबाइल नंबर होना चाहिए
लेकिन दोस्तों में आपको यही
सलाह देना चाहूँगा की आप जब भी फेसबुक खाता खोले तो Email Account (ईमेल अकाउंट) का
ही प्रयोग करें|अगर आपके पास Account (ईमेल अकाउंट) नहीं हैं तो आप ईमेल खाता कैसे बनाये पढ़े |
आइये एक नया facebook
account खोलते है -
Step*1* :facebook account खोलने के लिये सबसे पहले
अपने browser bar को खोलकर adress baar में जाकर www.facebook.com डालिए |
Step२*: facebook का home page खुल गया| अबCreate an
account के नीचे बॉक्स में क्रमशः
- पहला नाम ,
- अंतिम नाम,
- ईमेल या मोबाइल नम्बर डालो ,
- दुबारा से ईमेल या मोबाइल नम्बर डालो
- अपना कोई नया पासवर्ड डालो,
- जन्मतिथि डालिए
- . अपना लिंग चुन कर (Male/Female)
- भरने के बाद ‘create an account ‘ के बटन पर click करो |
Step*3 *; अब एक नया page खुलेगा , इस page में कह रहा है दोस्त को खोजने को कह रहा है |
लेकिन आप next की बटन पर क्लिक करें|
step 4 अब एक नयी विंडो खुल गयी जिसमे आपसे कहा
20दोस्त को खोज के फ्रेंड्स इस स्टेप को
पूरा करें |आप skip step पर क्लिक
Step-5- इस स्टेप में फेसबुक एक फोटो डालने के लिए कह रहा है जो आप अपने computer से या वेब camera से फोटो चुन के अपलोड कर सकते है या आप चाहे तो next पर click करके आगे बढ़ सकते है|पर फोटो तो add
ही कर लीजिये | add Picture पर क्लिक
करते हैं |
Step-6-ये लीजिये आपका प्रोफाइल
फोटो ऐड हो गया है| अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करे |
Step-7- ,अब आपका facebook account
बन गया है | पर अभी ये account पूरी तरह से तैयार नहीं ही है | आप देखे तो
facebook आपसे कह रहा है की आप अपनी email adress को vrify करना पड़ेगा | तो आप confirm now पर क्लिक
करें |
Step -8-
अब गूगल account का विंडो
खुल गया इसमें
1-
इस नम्बर में अपना ईमेल id
डालिए
2-
अब next परक्लिक करें |
Step -9-अब आप आपने ईमेल id का
पासवर्ड डालकर signin पर क्लिक करें |
Step -10- अब जो विंडो खुली है
उसमें आप allowपर क्लिक करें |
Step-11-अब एक पेज खुलेगा जिसमे बताया
जा रहा है की अब आपका account confirmed हो गया है | OK पर क्लिक करें |
अब आपका फेसबुक
खाता बन गया हैं ये आपके अकाउंट का होम पेज खुल गया | स्वागत है आपका फेसबुक में |
twitter (ट्विटर) क्या हैं
पढ़े|
Email अकाउंट क्या हैं पढ़े|
twitter ट्विटर अकाउंट कैसे
खोलें|