रेगुलर स्टडी---
यदि आप किसी स्कूल ,कॉलेज का सर्वे करे. तो साफ तौर पर पता चल जायेगा की वही विद्यार्थी परीक्षाओ में अब्बल आते है जो नियमित रूप से अध्ययन करते है |
किसी
भी परीक्षा के लिए प्रतिस्पर्ध्दा के जबरदस्त माहौल में पढाई का यही ढंग आपको आगे
बढ़ाने में सहायक हो सकता है|इस ढंग की स्टडी का सबसे बड़ा फायदा यह है की पढ़ाई कभी
आपको बोझ नहीं लगती है|जिस तरह बूंद –बूंद से घड़ा भर जाता है,उसी तरह रोजाना थोड़ा –थोड़ा
पढने से ही आपकी अच्छी तैयारी हो जाती है ऐसे में एग्जाम के दौरान आप तनाव में
नहीं आते |साथ ही रिविजन के लिए भी आपको पर्याप्त समय मिल जाता है |इसलिए यदि
परीक्षा में सफल होना चाहते है तो रेगुलर स्टडी से सम्बंधित इन बातो को भी ध्यान
दो -----:---
·
अपने अध्ययन से सम्बंधित विषयों की पूरी प्लानिंग
कर ले |फिर उनको इस ढंग से बाटे ,ताकि रोजाना अध्ययन से निर्धारित समय में उनको
आसानी से पूरा कवर किया जा सके|
·
प्रतिदिन पढ़ने का समय निर्धारित कर लें|कोशिश
करें की उस दौरान अन्य कार्यो से ध्यान हटाकर पढने में मन लगाये |
·
प्रतिदिन पढ़ने से आपके पास किसी विषय को गहराई से
पढ़ने –समझने का पूरा वक्त मिल जायेगा| इसलिए इससे सहजता से आप उस विषय/टॉपिक की
तैयारी कर लें |सिर्फ एग्जाम के दौरान पढ़ाई करने वाले को यह सुबिधा कतई नहीं मिल
सकती |
·
क्लास में जो भी पढ़ाई हो,उसको अनिवार्य रूप से
उसी दिन या उसके अगले दिन रिवाइज जरुर करें |इससे आसानी से आप विषयों को याद रख
पाएंगे |इसलिए कक्षा में पढाई के दौरान बेहद सतर्क रहे |
·
जब आप नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे तो विषयों कि
बेहतर जानकारी होगी |
इससे अपने ज्ञान को आप अपने सहपाठियों या शिक्षको के साथ
बेहतर ढंग से बाँट सकेंगे |
·
रेगुलर स्टडी का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप अपने
हॉबी ,स्पोर्ट्स आदि पर भी ध्यान दे सकते है,क्योकि आपको इसके लिए समय मिल जाता है
|वर्तमान माहौल में बेहतर जरुरी है,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए यह बेहद जरुरी है
,जो संतुलित विकास में मददगार है|