Labels

Comments

14 September 2017

EPF का UAN नंबर को कैसे एक्टिवेट करते है ,सिर्फ 2 मिनट में

इस लेख में आप को बताऊंगा की आप अपना U A N नंबर को एक्टिवेट कैसे करते है| 

U A N नंबर को एक्टिवेटकरने से आप अपना PF का बैलेंस को देख सखते है ,और ऑनलाइन आप अपना PF का पासबुक भी देख सकते है | , U A N नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास  12 अंको का UAN नंबर होना चाहिए ,अगर नहीं है तो आप अपने कंपनी के टाइम ऑफिस से बात करके प्राप्त कर सकते है | और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है , अगर आपके पास नहीं है तो आप use एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे |
तो अब मै आपको बता रहा हु की आप आपना U A N नंबर को एक्टिवेट कैसे करते है ,


मेरे सभी स्टेप को ध्यान रखें –

Step-1-   सबसे पहले आप ब्राउज़र में PF का website  “ http://www.epfindia.com/      “ डाले और page को खोले |






Step-2- अब epf का होम page खुल गया है ,अब आप 
  1. Our Services  पर क्लिक करें
  2.  उसके बाद For Employees पर क्लिक करना हैं |



Step-3- अब Services  कटेगरी में Member UAN/online service (OCS / OTCP ) पर क्लिक करना है |


Step-4- अब Important Links के फोल्डर में Activate UAN पर क्लिक करते हैं |



Step-5- अब activate UAN का फॉर्म खुल गया है , 
  1. इसमें आप अपना आपके पास जो UAN  नंबर है उसको इंटर करें ,
  2. फिर अपना नाम को डाले , 
  3. फिर date of birth (जन्मतिथि ) को डालें ,
  4. उसके बाद आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर को डाले , 
  5. फिर अगर  आपके पास होतो ईमेल ID डाल दिजीये 
  6. अब जो captcha दिया गया है उसे captcha बॉक्स में इंटर करने के बाद
  7.  Get Authorization pin क्लिक करें |



Step-6- अब सभी डिटेल को दिखाई दे रहा है , 
  1. अब I Agree के बॉक्स पर टिक का दीजिये| 
  2. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा उसको इंटर करते है ,
  3.  उसके बाद Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करते हैं ,





अब आपका UAN activate हो गया है, और आपका पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है , 

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.