Labels

Comments

15 September 2017

EPF का बैलेंस कैसे चेक करते है

, इस पोस्ट में आप जानेंगे की  EPF का  बैलेंस कैसे चेक करते है| सिर्फ 1 मिनट में , आप अपना epf का बैलेंस तभी चेक कर सकते है जब आपका UAN नंबर activate होगा |जब आपका UAN नंबर activate करने के 4 दिन बाद ही आप अपना EPF चेक कर सकते है ,तो जानते है की  EPF का  बैलेंस कैसे चेक करते है| 

  मेरे सभी स्टेप को ध्यान रखें –




सबसे पहले आप ब्राउज़र में PF का website  “
http://www.epfindia.com/      “ डाले और page को खोले |



अब epf का होम page खुल गया है ,अब आप Our Services  पर क्लिक करें उसके बाद For Employees पर क्लिक करना हैं |




अब जो पेज खुला है , उसमे Services कटेगरी में Member Passbook पर क्लिक करते है ,


Member passbook facility का page खुल गया है इसमें,
अब आप अपना 12 अंको का UAN नम्बर डालिए,अब अपना पासवर्ड डालिए ,लॉग इन पर क्लिक  करते हैं



View passbook  के निचे  जो बॉक्स है उसमे क्लिक करें ,



अब आपका PF का बैलेंस जो है वह खुल गया है , आपके PF अकाउंट का passbook खुल गया है | जिसमे आपके अकाउंट का पूरा विवरण खुल गया है|

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.