Labels

Comments

11 September 2017

एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है?





नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएं की भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है  ?

 अगर आप  अपने ATM या Debit card से किसी अन्य व्यक्ति के ऐसे खाते में फण्ड ट्रांसफर करना  चाहते है , जो स्टेट बैंक आफ इण्डिया या SBI ग्रुप के किसी बैंक में हो | ध्यान रखे यह कार्य स्टेट बैंक ग्रुप के किसी एटीएम में जाकर कर सकते है | आइये अब जानते है की एटीएम कार्ड से अकाउंट फण्ड ट्रांसफर कैसे करते है, मेरे सभी स्टेप को ध्यान से देखें



जिस स्लॉट में कार्ड डालते है वहां पर जब हरी बत्ती जल रही हो तो स्लॉट में कार्ड अंदर तक डाल कर निकाल लें | और अपने पास रख लें |



अब स्क्रीन पर दिख रहे आप्सन में से ट्रांसफर पर क्लिक करें





अब यंहा पर कीपैड की सहायता से अपना चार अंको का पिन इंटर करें ,
उसके बाद आपके सामने कुछ और आप्सन आयेंगे , उनमे से आप Account Based Transfer पर क्लिक करें ,


अब आपको जिसको जिसके अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करना है , उसका अकाउंट टाइप यंहा सेलेक्ट कर लें ,जैसे saving , current, | saving अकाउंट पर क्लिक करें |



अब आप जिसके अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना है , उसका अकाउंट नंबर शीघ्रता से डालना है , ताकि टाइम आउट ना हो जाएँ |
अकाउंट नंबर डालने के बाद उसे चेक कर लें , यदि वह सही हो तो करेक्ट चुन लें |  अन्यथा अगर कोई गलती हो तो  इन करेक्ट चुन के उसे सही कर लें |फिर सही अकाउंट नंबर डाल दें और करेक्ट पर क्लिक कर दें |


अब यंहा पर ट्रांसफर की जाने वाली राशी इंटर करना है | जितना आपको पैसे भेजना है , उसे डाल दें | एक बात का ध्यान रखे आप एक दिन में अधिकतम 40 हजार रूपये तक ट्रांसफर कर सकते है |आप चाहे तो एक बार में ट्रांसफर कर दें , या एक से अधिक बार में इसकी कोई लिमिट नहीं है |
अब जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते है उसे आप डाल के उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें |


अब आप जिस एटीएम प्रयोग कर रहे हैं वह जिस टाइप का उसे सेलेक्ट कर दें , जैसे saving या current
में से किसी एक को चुने जिसमे आपका अकाउंट आपका हो |

अब कन्फर्मेशन स्क्रीन आ आगयी है जिसमे आपका पूरा डिटेल है जैसे कितना पैसे भेज रहे है , इनको चेक करके कन्फर्म सेलेक्ट कर दें |

अब फण्ड ट्रांसफर होते हो स्लीप बाहर आजायेगी  जिसमे फण्ड ट्रांसफर की date ,टाइम , इत्यादि सभी डिटेल आ जाएगी |
धन्यवाद  



Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.