सबसे पहले यह जान लेते हैं की
facebook पर किसी की ID को ब्लाक क्यों
करे ,इसकी क्या जरुरत है ---- आज कल इन्टरनेट पर बहुत झूठी प्रोफाइल है ,FAKE ID
के पीछे छुपकर chat करते है,जिससे आपका समय भी नष्ट होता हैं| और ये बहुरुपिया हमारे परिवार को नुकशान न पंहुचाते हैं, इसलिए ऐसे ब्यक्ति को ब्लाक कर दे ,उन्हें
दूर रखे |कई बार लोग अपनी पहचान बदल – बदल कर लोगो को अपना friends request भेजते
है ,फिर नकाब का फायदा उठाकर लोगो को परेशान करते है ,ऐसे में fake id को
Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts
Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts
20 May 2016
30 October 2015
Facebook Page Kya Hai?
.
आजकल जहाँ देखिये दिखता है
की हमारे facebook page को like कीजिये |फेसबुक पेज एक सार्वजानिक
पब्लिक प्रोफाइल है |जो कारोबार,ब्रांड , मशहूर हस्तियों तथा संगठन
के काम आता है |जैसे ब्याक्तिगत प्रोफाइल के friends होते है |वैसे ही
facebook page के like होते है
facebook पेज की आवश्यकता
क्या है –
संस्थाओ ,कारोबार ,मशहूर
हस्तियों ,अपने पब्लिक अपडेट facebook page पर डाल सकते है |facebook के अनगिनत
फैन हो सकते है |परन्तु facebook personal प्रोफाइल में आपके 5000 तक फैन या दोस्त
हो सकते है कई अभिनेता ,खिलाड़ी ,कंपनी
आजकल
29 October 2015
फेसबुक पर अपने दोस्तों की सूची कैसे छुपाते है? How to hide your friends list on facebook?
facebook(फेसबुक) पर अपने दोस्तों की सूची कैसे छुपाते
है,बताने से पहले हम यह आपसे उम्मीद करते हैं की आप जानते ही होंगे की facebook(फेसबुक) क्या
हैं और और facebook(फेसबुक) अकाउंट कैसे खोले ?
सबसे पहले तो आप यह जान
लीजिये की लोग friends List (दोस्तों) सूची छुपाते क्यों हैं |
यह है कि लोग अपने
दोस्तों की सूची छुपाते क्यों है इसकी
क्या जरुरत है इसका प्रमुख कारण यह है की कुछ लोग अपनी गोपनीयता बनाये रखना चाहते
है वो नहीं चाहते है की हमारे दोस्त सार्वजानिक हो |और हमारे दोस्त की लिस्ट कोई
और देखें |इससे अपने privacyको सुरक्षित रखा जा सकता हैं|तो आइये जानते हैं की facebookपर अपने दोस्तों की लिस्ट कैसे छुपाते है |सभी स्टेप को ध्यान से देखें-
STEP-1-सबसे पहले facebook.com में जाकर user name &password
डालकर logineलोगिन करते है |”
STEP-2-अब आप अपने name के
ऊपर click करते है |
STEP-3-अब आपकी profile (प्रोफाइल)खुल गयी |अब आप
friends(फ्रेंड्स)पर click(क्लिक) करतें
हैं|
STEP-4-अब जो page(पेज )खुलेगा उसमें find friends के बगल में एक Manage(मैनेज) का
button है उसपर click(क्लिक) करते है |
उसके बाद अब दुसरे नंबर पर edit privacy है ,उस पर click(क्लिक) करते है |
STEP-5-एक नया page खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर friends list हैं|उसके
सामने क्लिक करने पर तीन option (बिकल्प) खुल के सामने आएगा|जिसमे,फिर only me पर
click (क्लिक)करते है |
अब Done परclick (क्लिक)
करतें हैं |अब आपका फ्रेंड्स लिस्ट अब आपको छोड़ कर कोई नहीं देख सकता हैं|
NOTE-ध्यान दें -- अगर आप public(पब्लिक) पर क्लिक करके
अगर आप Done पर क्लिक करतें हैं,
तो आपके दोस्त की लिस्ट सभी को दिखाई देगी चाहें
आपका दोस्त हो या ना हों |
अगर आप friends(फ्रेंड्स)
पर क्लिक करतें हैं तो आपका friends(फ्रेंड्स)लिस्ट सिर्फ आपका दोस्त ही देख सकते
हैं| के सामने public पर click करते है ,फिर only me पर click करते है |
हमारा यह भी पोस्ट पढ़ें
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें
अगर आपको इसमें कोई समस्या होता हैं तो आप मुझे comment
अवश्य करें|आपकी पूरी सहायता की जायेगी | धन्यवाद ..
23 October 2015
how to open a facebook account?फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें?
facebook फेसबुक के बारे में आपको पता ही होगा कि फेसबुक क्या है अगर नहीं तो हमारी पोस्ट फेसबुक क्या है? पढ़े फेसबुक का प्रयोग करने के लिए फेसबुक में खाता खोलते हैं –
फेसबुक खाता खोलने के लिए
हमारे पास
2-मोबाइल नंबर होना चाहिए
लेकिन दोस्तों में आपको यही
सलाह देना चाहूँगा की आप जब भी फेसबुक खाता खोले तो Email Account (ईमेल अकाउंट) का
ही प्रयोग करें|अगर आपके पास Account (ईमेल अकाउंट) नहीं हैं तो आप ईमेल खाता कैसे बनाये पढ़े |
आइये एक नया facebook
account खोलते है -
Step*1* :facebook account खोलने के लिये सबसे पहले
अपने browser bar को खोलकर adress baar में जाकर www.facebook.com डालिए |
Step२*: facebook का home page खुल गया| अबCreate an
account के नीचे बॉक्स में क्रमशः
- पहला नाम ,
- अंतिम नाम,
- ईमेल या मोबाइल नम्बर डालो ,
- दुबारा से ईमेल या मोबाइल नम्बर डालो
- अपना कोई नया पासवर्ड डालो,
- जन्मतिथि डालिए
- . अपना लिंग चुन कर (Male/Female)
- भरने के बाद ‘create an account ‘ के बटन पर click करो |
Step*3 *; अब एक नया page खुलेगा , इस page में कह रहा है दोस्त को खोजने को कह रहा है |
लेकिन आप next की बटन पर क्लिक करें|
step 4 अब एक नयी विंडो खुल गयी जिसमे आपसे कहा
20दोस्त को खोज के फ्रेंड्स इस स्टेप को
पूरा करें |आप skip step पर क्लिक
Step-5- इस स्टेप में फेसबुक एक फोटो डालने के लिए कह रहा है जो आप अपने computer से या वेब camera से फोटो चुन के अपलोड कर सकते है या आप चाहे तो next पर click करके आगे बढ़ सकते है|पर फोटो तो add
ही कर लीजिये | add Picture पर क्लिक
करते हैं |
Step-6-ये लीजिये आपका प्रोफाइल
फोटो ऐड हो गया है| अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करे |
Step-7- ,अब आपका facebook account
बन गया है | पर अभी ये account पूरी तरह से तैयार नहीं ही है | आप देखे तो
facebook आपसे कह रहा है की आप अपनी email adress को vrify करना पड़ेगा | तो आप confirm now पर क्लिक
करें |
Step -8-
अब गूगल account का विंडो
खुल गया इसमें
1-
इस नम्बर में अपना ईमेल id
डालिए
2-
अब next परक्लिक करें |
Step -9-अब आप आपने ईमेल id का
पासवर्ड डालकर signin पर क्लिक करें |
Step -10- अब जो विंडो खुली है
उसमें आप allowपर क्लिक करें |
Step-11-अब एक पेज खुलेगा जिसमे बताया
जा रहा है की अब आपका account confirmed हो गया है | OK पर क्लिक करें |
अब आपका फेसबुक
खाता बन गया हैं ये आपके अकाउंट का होम पेज खुल गया | स्वागत है आपका फेसबुक में |
twitter (ट्विटर) क्या हैं
पढ़े|
Email अकाउंट क्या हैं पढ़े|
twitter ट्विटर अकाउंट कैसे
खोलें|
13 October 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)