Labels

Comments

Showing posts with label INTERNET. Show all posts
Showing posts with label INTERNET. Show all posts

28 October 2016

Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है, 2 मिनट में|

हेल्लो नमस्कार दोस्तों ,आज हम आपको बताऊंगा की आप अपने Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है | और इसकी जरूरत क्या है | आज हम इस विषय में बात करते है।
    Gmail अकाउंट का नंबर क्यूँ बदलते है-

  1. कभी कभी होता यह है की आप  जिस नंबर से Gmail अकाउंट में नंबर को दिया है या बनाया है| वह नंबर बंद हो गया या खो गया है, तो इस शर्त पर Gmail अकाउंट की सुरक्षा के लिए नंबर को बदलना जरुरी होता है|
  2. अपना पुराना नंबर को जब भी change करते है, तो अपने Gmail अकाउंट को  भी बदलते है


ये भी पढ़ें-

आइये जानते है की आप जीमेल अकाउंट का नंबर को कैसे बदलते है आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान से पूरा कीजिये -----1

स्टेप -1- सबसे पहले आपको ब्राउज़र में myaccount.google.com  पर  क्लिक कीजिये |

स्टेप—2-  अब आपको Personal info & privacy पर क्लिक करते हैं |
स्टेप  -3—अब yourपर्सनल info के आप्शन पर जाये और फोन के आप्शन पर क्लिक करे |

स्टेप -4 – अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट के आइकॉन पर क्लिक करें|
स्टेप -5- अब आपका पासवर्ड मांग रहा है अपना पासवर्ड को डाल दीजिये |
अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट या पेन्सिल  के आइकॉन पर क्लिक करें|

स्टेप -6- अब आप update number पर क्लिक कर दीजिये
अब एक नया पॉपअप  विंडो खुलेगी जिसमे अपना नया नंबर डालकर VERIFY पर क्लिक करे |
अब google से आपके नहए नंबर पर SMS आयेगा उसमे जो कोड है उसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक  कीजिये |

Read More

20 May 2016

Facebook पर किसी की ID को कैसे ब्लाक करते हैं?

facebook id block kaise karen
सबसे पहले  यह जान लेते हैं की facebook पर किसी की ID को  ब्लाक क्यों करे ,इसकी क्या जरुरत है ---- आज कल इन्टरनेट पर बहुत झूठी प्रोफाइल है ,FAKE ID के पीछे छुपकर chat करते है,जिससे आपका समय भी नष्ट होता हैं| और  ये बहुरुपिया हमारे परिवार को नुकशान न पंहुचाते  हैं, इसलिए ऐसे ब्यक्ति को ब्लाक कर दे ,उन्हें दूर रखे |कई बार लोग अपनी पहचान बदल – बदल कर लोगो को अपना friends request भेजते है ,फिर नकाब का फायदा उठाकर लोगो को परेशान करते है ,ऐसे में fake id को
Read More

08 December 2015

Mobile number ke malik ka naam aur Location ko kaise pata karte hain?

newzankari.com

अगर आप जानना चाहते है, की Call करने वाले का नाम और पता को कैसे खोजते इन्टरनेट के द्वारा! तो यह आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें! कई बार आपके पास अनजान नंबर से Call (फोन) या Miss Call आता है| तो कभी न कभी आप सोचते ही होंगें! की काश कोई ऐसा आईडिया होता की इसका नाम और पता जान सकें| मै  अपने इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की किसी भी नंबर को कैसे track कर सकते हैं! आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है!   कई बार आपको कोई अनजान नंबर से Call आता है तो हमे पता नहीं चल पता की फ़ोन करने वाला कौन है | या कभी –कभी कुछ लोग अनजान नंबर से Call करके परेशान करते है | तो मै आपको आशा दिलाता हूँ की अब परेशान होने की जरूरत नहीं! वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है! लेकिन मै एक ऐसी Company  के बारे में बता रहा हूँ ! जिसका नाम truecaller है,जो आपको किसी भी नंबर के मालिक का नाम खोजने में आपकी मदद करती हैं! इसका प्रयोग आप दो तरह कर सकते हैं|पहला truecaller की वेबसाइट का प्रयोग करके और दूसरा है उसका app download करके|
TrueCaller ki website use karke bata raha hu ?
सबसे पहले आप truecaller की वेबसाइट www.truecaller.com  पर जाते हैं!

newzankari.com

अब जो भी नंबर आपको search (खोजना) हैं उसे पहले बॉक्स में लिखने के बाद search पर क्लिक करें !
newzankari.com
इस प्रकार से आपको truecaller से आप किसी भी नंबर की जानकारी तुरंत निकाल सकते हैं |

Truecaller App se -
आप इस truecaller की app भी उपलब्ध है जो की सभी मोबाइल के लिए है वह भी बिलकुल फ्री में ! ये app की बहुत फीचर है जैसे phonebook, black list etc.,..
आप इस app को Download (डाउनलोड) करने के लिए यहाँ क्लिक करें





truecaller Download Now

Note-यह वेबसाइट  अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी!

यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरुर बताये , जिससे मुझे इसी तरह और जानकारी को आपके पास लाने के लिए motivate हो सकूँ ! धन्यवाद......
Read More

30 October 2015

Facebook Page Kya Hai?

.
फेसबुक पेज क्या है?What is Facbook page?

आजकल जहाँ देखिये दिखता है की हमारे facebook page को like कीजिये |फेसबुक पेज एक सार्वजानिक पब्लिक प्रोफाइल है |जो कारोबार,ब्रांड , मशहूर हस्तियों  तथा संगठन  के काम आता है |जैसे ब्याक्तिगत प्रोफाइल के friends होते है |वैसे ही facebook page के like  होते है

facebook पेज की आवश्यकता क्या है –                         
                         संस्थाओ ,कारोबार ,मशहूर हस्तियों ,अपने पब्लिक अपडेट facebook page पर डाल सकते है |facebook के अनगिनत फैन हो सकते है |परन्तु facebook personal प्रोफाइल में आपके 5000 तक फैन या दोस्त हो सकते है कई अभिनेता ,खिलाड़ी ,कंपनी  आजकल 


Read More

Whatsaapp online hone ki List kaise Chhupaye?

newzankari.com

Last seen  क्या है आइये जानते है –
·         Whatsapps का एक नया फीचर्स है जिससे आप अपने contact को देख सकते है की आखिरी बार  ऑनलाइन (online )कब हुआ था, जिससे आप जान जाते हैं की friends(दोस्त) अपने whatsapp(व्हाट्सएप) को आखिरी बार कब चलाया था| अर्थात आप के नाम के निचे लिखा होता है की last seen ...........अगर आप अपना whatsapp(व्हाट्सएप) online(ऑनलाइन) होने का समय अपने friends(दोस्तों)तक नहीं दिखना चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है|आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान दें|

Step -1- सबसे पहले whatsapps पर click करते है |
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है ?,How to remove the whatsapp time last seen?,by-newzankari.com

Step -2- अब जो पेज  खुलेगा उसमें आप setting में जाकर click करते है |
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है ?,How to remove the whatsapp time last seen?,by-newzankari.com

Step -3- अब setting का पेज खुल गया है,अब  account पर click करते है |
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है ?,How to remove the whatsapp time last seen?,by-newzankari.com

Step -4- अब इस पेज के सबसे ऊपर privacy(प्राइवेसी) हैं उस  पर click करते है |
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है ?,How to remove the whatsapp time last seen?,by-newzankari.com

Step -5- अब who can see my personal INFO के सेक्शन के सबसे ऊपर Last seen (लास्ट सीन) हैं, उस  पर click करते हैं |आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक विंडो खुलेगी जिसमे 
 अब तीन बिकल्प खुलेंगा, इन बिकल्पो में सबसे अंतिम में nobody हैं इस पर select (सेलेक्ट) करते है |


अब आपके online update (ऑनलाइन अपडेट ) होने का सूची छिप गया है |अब आप अपने whatsapp(व्हाट्सएप) ऑनलाइन भी रहेंगे तब भी आपके दोस्त को पता नही चलने वाला है की आप ऑनलाइन हैं|
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची  छुपाने  के फायदा
·         इससे आपके chating(चैटिंग) समय कोई नहीं जान सकता हैं |
·         आपका कोई दोस्त यह नही जान सकता की आप whaatsapp(व्हाट्सएप) कितना समय तक चलते हैं |
·         आपके (privacy) प्राइवेसी की जानकारी का किसी को कोई पता नही चलने वाला हैं|
·         आप फ़ालतू चैटिंग से बच सकते हैं |
व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची  छुपाने  के नुकसान –
आपके  अपने दोस्त भी नही  जान सकते की आप ऑनलाइन हैं|जिससे हो सकता हैं की  अपना सन्देश आप तक नहीं पंहुचाये  क्युकी आपका दोस्त सोच रहा होगा की आप अभी ऑफलाइन  हैं|
अगर आपको इसमें  कोई समस्या हो तो आप मुझे comment (कमेंट) अवश्य करें|आपकी इसमें पूरी सहायता की जायेगी|आपकी सहायता करके हमको ख़ुशी होगी| आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप share(शेयर) जरुर करें और हमारे नए पोस्ट की तुरन्त जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज Like(लाइक) करना न भूलें  |धन्यवाद


Read More

Gmail Account KO kaise band karte hai?


हेल्लो दोस्त,gmail email acount कैसे बंद करे जानने से पहले आप जानते ही होंगे की ,EMAIL क्या हैं?,और Gmail में ईमेल कैसे खोलते हैं? ईमेल अकाउंट बंद क्यों करते हैं इसकी क्या जरूरत हैं,कई कारण हो सकते हैं जिसमे से मुख्य यह है की आपके पास बहुत ईमेल अकाउंट हो और अब जिस अकाउंट को बंद करना चाहते हैं ,उसका प्रयोग न करते हों|
जीमेल अकाउंट को बंद करने के लिए सभी स्टेप को धयान दें-
           Step-1-सबसे पहले ब्राउज़र में accounts.google.com  टाइप करते है |
newzankari.com

Step-2-अब अपना email adress व password डालकर signin पर click करते है|
newzankari.com

Step-3--अब Account preferences में Delete your account or services पर click करते है|
newzankari.com

Step-4-अब Delete your account or services  में Delete Google account and Data पर click करते है |
newzankari.com

Step-5-अब अपना  current password(जो अभी पासवर्ड है) डालकर sign in पर क्लिक करते हैं|
newzankari.com
newzankari.com

Step-6-अब पहले बॉक्स में गूगल आपसे कह रहा हैं की आप अपना अकाउंट बंद करने से पहले अपना डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आप अपना डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो Download your Data google पर क्लिक कर सकते हैं|
Note-एक बात ध्यान दें अगर आप अपना जीमेल अकाउंट बंद करते है तो वह सभी बंद करना होगा जो इस अकाउंट से जुड़े होंगे
दुसरे नंबर में गूगल आपसे कह रहा है की अगर आपका कोई किसी के साथ  Financial transactions pending(पेंडिंग ) में है तो ,ये आपकी जिम्मेदारी है |और आप उन्हें निभाये |और आप पूरी तरह से सहमत हो जाएँ की आपका ईमेल बंद होने पर भी आपको निभाना होगा | आप इस बॉक्स में टिक कर दें|
तीसरे नंबर में आपसे कह रहा है की क्या आप सहमत हैं अपना अकाउंट और डाटा permanently “परमानेंटली” (हमेशा के लिए )मिटाना चाहते हैं|अगर आप एक बार अकाउंट मिटा दिए तो आपको इस यूजर नाम का दुबारा नहीं ले सकते है|
चार नंबर में अब आप DeleteAccount पर क्लिक करें|
·         अब आपका account delete हो गया है |
अगर आपको कोई समस्या हो तो आप comment(कमेंट) अवश्य करें|आपकि पूरी सहायता कि जायेगी , आपकी सहायता करके हमको ख़ुशी होगी| आपको जानकारी अच्छी लगे तो share(शेयर )करना न भूलें | धन्यवाद 






Read More

29 October 2015

फेसबुक पर अपने दोस्तों की सूची कैसे छुपाते है? How to hide your friends list on facebook?

newzankari.com
 facebook(फेसबुक) पर अपने दोस्तों की सूची कैसे छुपाते है,बताने से पहले हम यह आपसे उम्मीद करते हैं की आप जानते ही होंगे की facebook(फेसबुक) क्या हैं और और facebook(फेसबुक) अकाउंट कैसे खोले ?
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिये की लोग friends List (दोस्तों) सूची छुपाते क्यों हैं | यह है कि लोग अपने दोस्तों की सूची छुपाते  क्यों है इसकी क्या जरुरत है इसका प्रमुख कारण यह है की कुछ लोग अपनी गोपनीयता बनाये रखना चाहते है वो नहीं चाहते है की हमारे दोस्त सार्वजानिक हो |और हमारे दोस्त की लिस्ट कोई और देखें |इससे अपने privacyको सुरक्षित रखा जा सकता हैं|तो आइये जानते हैं की facebookपर अपने दोस्तों की लिस्ट कैसे छुपाते है |सभी स्टेप को ध्यान से देखें-
STEP-1-सबसे पहले facebook.com में जाकर user name &password डालकर logineलोगिन करते है |”

newzankari.com

STEP-2-अब आप अपने  name के ऊपर click करते है |
newzankari.com

STEP-3-अब आपकी profile (प्रोफाइल)खुल गयी |अब आप friends(फ्रेंड्स)पर click(क्लिक)  करतें हैं|
newzankari.com

STEP-4-अब जो page(पेज )खुलेगा उसमें  find friends के बगल में एक Manage(मैनेज) का button है उसपर click(क्लिक) करते है |
उसके बाद अब दुसरे नंबर पर  edit privacy है ,उस पर click(क्लिक) करते है |
newzankari.com

STEP-5-एक नया page खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर friends list हैं|उसके सामने क्लिक करने पर तीन option (बिकल्प) खुल के सामने आएगा|जिसमे,फिर only me पर click (क्लिक)करते है |
अब Done परclick (क्लिक) करतें हैं |अब आपका फ्रेंड्स लिस्ट अब आपको छोड़ कर कोई नहीं देख सकता हैं|
NOTE-ध्यान दें -- अगर आप public(पब्लिक) पर क्लिक   करके अगर आप Done पर क्लिक करतें हैं, तो आपके दोस्त की लिस्ट सभी को दिखाई देगी चाहें आपका दोस्त हो या ना हों |
अगर आप friends(फ्रेंड्स) पर क्लिक करतें हैं तो आपका friends(फ्रेंड्स)लिस्ट सिर्फ आपका दोस्त ही देख सकते हैं| के सामने public पर click करते है ,फिर only me पर click करते है |
हमारा यह भी पोस्ट पढ़ें जीमेल अकाउंट  का पासवर्ड कैसे बदलें

अगर आपको  इसमें कोई समस्या होता हैं तो आप मुझे comment अवश्य करें|आपकी पूरी सहायता की जायेगी | धन्यवाद ..
Read More

26 October 2015

जीमेल ईमेल हस्ताक्षर क्या होता हैं ?,और जीमेल ईमेल में हस्ताक्षर कैसे डाले?,what is an email signature?andHow to add a Signature to email in gmail?

newzankari.com
gmail account(जीमेल अकाउंट)में हस्ताक्षर कैसे डाले जानने से पहले आप जानते ही होंगे की Email(ईमेल) अकाउंट कैसे खोले?या gmail Account जीमेल अकाउंट   का पासवर्ड कैसे बदलें?
email हस्ताक्षर क्या होता हैं – एक बार  आप email Signature(हस्ताक्षर) सेव (save)कर देने के बाद हर email पर compose (कंपोज़) )करने पर Signature(हस्ताक्षर) खुद आ जाता है |जिस प्रकार आप पत्र के अंत में Signature (हस्ताक्षर) करते है ,उसी प्रकार email Signature (हस्ताक्षर)  email (ईमेल) के सन्देश के निचले हिस्से में आता है|

 Email Signature(ईमेल हस्ताक्षर) में क्या डालना  चाहिए ----
1.       email Signature(हस्ताक्षर) मेंअगर आपकी कोई वेबसाइट है तो वह डाल सकते हैं |
2.       email Signature(हस्ताक्षर) में आप अपने contact detail सम्पर्क की जानकारी डाल सकते है |
3.       इसके अलावा आप अपना facebook Account,twitter Account,skepy Account,व् अन्य Account डाल सकते है |
4.       email Signature(हस्ताक्षर) में आप अपना पता ,फोन नंबर,तो डालते  है |
 आप अपना SPEICAL OFFER व् DISCOUNT डाल सकते है |
आइये जीमेल में Signature(हस्ताक्षर) डालते है -
अब आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान दें - 
    step-1-·         सबसे पहले www.gmail.com  ब्राउज़र डालते हैं|
Step-2-·         अब अपना gmail Account(जीमेल अकाउंट) डालकर next पर क्लिक करते हैं|
Step-3-·         अब अपना password (पासवर्ड) डाल कर sign in पर click करें |

newzankari.com

·          Step-4-·  आपका gmail account खुल गया अब गोल चकरी के आइकॉन पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी जिसमें setting पर क्लिक करें|
·          
newzankari.com

·         अब एक page खुल इस  page के निचे आने पर Signature(हस्ताक्षर) के बराबर में एक बॉक्स खाली बॉक्स है जिसमे आपको Signature(हस्ताक्षर) डालना है |
पहला नंबर के बॉक्स में क्लिक करते हैं
दुसरे  नंबर की बॉक्स में आप अपना Signature(हस्ताक्षर)में जो डालना है वो बॉक्स में लिखे|
तीसरे नंबर की बॉक्स में टिक कर दें |
newzankari.com

Step-5-·   निचे save changes पर click करो |
अब आप जब भी कोई Email(ईमेल) भेजने के लिए Compose(कंपोज़)  करेंगे तो ये सिग्नेचर अपने आप से ही निचे लिखा रहेगा,
newzankari.com
 जिससे आपको जब भी कोई Email(ईमेल) भेजेंगे तो के निचे ये 
Signature(हस्ताक्षर) भी चला जायेगा |

 अगर आपको इस स्टेप को पूरा करने में कोई परेशानी होती हैं तो comment जरुर करें|
Read More

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.