Labels

Comments

30 October 2015

Gmail Account KO kaise band karte hai?


हेल्लो दोस्त,gmail email acount कैसे बंद करे जानने से पहले आप जानते ही होंगे की ,EMAIL क्या हैं?,और Gmail में ईमेल कैसे खोलते हैं? ईमेल अकाउंट बंद क्यों करते हैं इसकी क्या जरूरत हैं,कई कारण हो सकते हैं जिसमे से मुख्य यह है की आपके पास बहुत ईमेल अकाउंट हो और अब जिस अकाउंट को बंद करना चाहते हैं ,उसका प्रयोग न करते हों|
जीमेल अकाउंट को बंद करने के लिए सभी स्टेप को धयान दें-
           Step-1-सबसे पहले ब्राउज़र में accounts.google.com  टाइप करते है |
newzankari.com

Step-2-अब अपना email adress व password डालकर signin पर click करते है|
newzankari.com

Step-3--अब Account preferences में Delete your account or services पर click करते है|
newzankari.com

Step-4-अब Delete your account or services  में Delete Google account and Data पर click करते है |
newzankari.com

Step-5-अब अपना  current password(जो अभी पासवर्ड है) डालकर sign in पर क्लिक करते हैं|
newzankari.com
newzankari.com

Step-6-अब पहले बॉक्स में गूगल आपसे कह रहा हैं की आप अपना अकाउंट बंद करने से पहले अपना डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आप अपना डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो Download your Data google पर क्लिक कर सकते हैं|
Note-एक बात ध्यान दें अगर आप अपना जीमेल अकाउंट बंद करते है तो वह सभी बंद करना होगा जो इस अकाउंट से जुड़े होंगे
दुसरे नंबर में गूगल आपसे कह रहा है की अगर आपका कोई किसी के साथ  Financial transactions pending(पेंडिंग ) में है तो ,ये आपकी जिम्मेदारी है |और आप उन्हें निभाये |और आप पूरी तरह से सहमत हो जाएँ की आपका ईमेल बंद होने पर भी आपको निभाना होगा | आप इस बॉक्स में टिक कर दें|
तीसरे नंबर में आपसे कह रहा है की क्या आप सहमत हैं अपना अकाउंट और डाटा permanently “परमानेंटली” (हमेशा के लिए )मिटाना चाहते हैं|अगर आप एक बार अकाउंट मिटा दिए तो आपको इस यूजर नाम का दुबारा नहीं ले सकते है|
चार नंबर में अब आप DeleteAccount पर क्लिक करें|
·         अब आपका account delete हो गया है |
अगर आपको कोई समस्या हो तो आप comment(कमेंट) अवश्य करें|आपकि पूरी सहायता कि जायेगी , आपकी सहायता करके हमको ख़ुशी होगी| आपको जानकारी अच्छी लगे तो share(शेयर )करना न भूलें | धन्यवाद 






Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.