Labels

Comments

23 October 2015

How to open a twitter account?,ट्विटर अकाउंट कैसे खोलें?


newzankari.com
ट्विटर अकाउंट खोलने से पहले आप यह  जान ले की ट्विटर क्या हैं |तो चलिए प्रसिद्ध Online Social Networking website twitter (ऑनलाइन सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ) में एक अकाउंट खोलते हैं –
अब जैसा मै आपको बता रहा हूँ, आप सभी स्टेप को पूरा करें-


स्टेप-1 –सबसे पहले आप ट्विटर की साईट www.twitter.com डालते हैं |
newzankari.com


स्टेप-2-अब ट्विटर का home page(होमपेज)खुल गया है|
1.       पहले नम्बर की बॉक्स में अपना पूरा नाम लिखिए|
2.       दुसरे नम्बर की बॉक्स में अपनी ईमेल अकाउंट डालिए| (अगर आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं हैं तो ईमेल अकाउंट क्या है ,और ईमेल अकाउंटकैसे खोले पढ़े )
3.       अब तीसरे नम्बर की बॉक्स में आप अपना नया पासवर्ड डाले|पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आपको यद् करने में आसानी हो और दूसरा कोई इसका अनुमान न लगा पाए|
4.       अब चार नम्बर के बॉक्स Sign up for twitter पर क्लिक करें|
newzankari.com



स्टेप-3- अब ट्विटर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांग रहा हैं,यदि आप अपना मोबाइल नंबर देना चाहे तो मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक कर सकते है|नहीं तो Skip पर क्लिक करें
newzankari.com

स्टेप -4- पहले नंबर की बॉक्स में आप अपना यूजर नाम डालिए|फिर दुसरे नंबर की Next पर क्लिक करें |
newzankari.com

स्टेप-5- अब जो पेज खुला हैं उसमे Let’s go! पर क्लिक करते हैं |
newzankari.com

स्टेप-6- अब आपका अकाउंट किस टाइप का हैं,जैसे –पोपुलरअकाउंट, न्यूज़ अकाउंट, क्रिकेट, आदि |लेकिन आप PopularAccount पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें|
newzankari.com

स्टेप-7-अब आपको कुछ लोगो को follow ,(जोड़ने) को कह रहा है|आप कुछलोगो को चुन कर दूसरी नंबर की Follow पर क्लिक करें|
newzankari.com

स्टेप -8- अब पहले आप फोटो अपलोड करके ,दुसरे नंबर की Continueपर क्लिक करें|
newzankari.com

स्टेप-9 – अब Skip this Step पर क्लिक करें|   

newzankari.com

स्टेप-10-अब आपका ट्विटर अकाउंट बन गया हैं बस एक कदम दूर हैं अब अपने ईमेल अकाउंट को खोले जिसमें ट्विटर ने कन्फर्मेशन सन्देश भेजा हैं|
newzankari.com

स्टेप-11- ईमेल खोलने पर ट्विटर के द्वारा भेजे गये सन्देश पर क्लिक करें| अब ट्विटर का सन्देश खुल गया ,Confirm now पर क्लिक करें |
newzankari.com

अब आपका ट्विटर अकाउंट पूरी तरह से बन गया है| Twitter की दुनिया में आपका स्वागत हैं|
ये भी पढ़े फेसबुक क्या हैं ?
फेसबुक में अकाउंट कैसे खोलते हैं?

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.