हेल्लो नमस्कार दोस्तों ,आज
हम आपको बताऊंगा की आप अपने Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है |
और
इसकी जरूरत क्या है | आज हम इस विषय में बात करते है।
Gmail अकाउंट का नंबर क्यूँ बदलते है-
ये भी पढ़ें-
Gmail अकाउंट का नंबर क्यूँ बदलते है-
- कभी कभी होता यह है की आप जिस नंबर से Gmail अकाउंट में नंबर को दिया है या बनाया है| वह नंबर बंद हो गया या खो गया है, तो इस शर्त पर Gmail अकाउंट की सुरक्षा के लिए नंबर को बदलना जरुरी होता है|
- अपना पुराना नंबर को जब भी change करते है, तो अपने Gmail अकाउंट को भी बदलते है
आइये जानते है की आप जीमेल अकाउंट का नंबर को कैसे बदलते है आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान से पूरा कीजिये -----1
स्टेप -1- सबसे पहले आपको
ब्राउज़र में myaccount.google.com पर क्लिक कीजिये |
स्टेप—2- अब आपको Personal info & privacy पर क्लिक
करते हैं |
स्टेप -3—अब yourपर्सनल info के आप्शन पर जाये और फोन
के आप्शन पर क्लिक करे |
स्टेप -4 – अब फ़ोन नंबर के
सामने एडिट के आइकॉन पर क्लिक करें|
स्टेप -5- अब आपका पासवर्ड
मांग रहा है अपना पासवर्ड को डाल दीजिये |
अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट या पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करें|
स्टेप -6- अब आप update
number पर क्लिक कर दीजिये
अब एक नया पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमे अपना नया नंबर डालकर VERIFY
पर क्लिक करे
|
अब google से आपके नहए नंबर
पर SMS आयेगा उसमे जो कोड है उसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक कीजिये |
अब आपका नंबर update हो गया है ।