Labels

Comments

28 October 2016

Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है, 2 मिनट में|

हेल्लो नमस्कार दोस्तों ,आज हम आपको बताऊंगा की आप अपने Gmail अकाउंट का मोबाइल नंबर को कैसे बदलते है | और इसकी जरूरत क्या है | आज हम इस विषय में बात करते है।
    Gmail अकाउंट का नंबर क्यूँ बदलते है-

  1. कभी कभी होता यह है की आप  जिस नंबर से Gmail अकाउंट में नंबर को दिया है या बनाया है| वह नंबर बंद हो गया या खो गया है, तो इस शर्त पर Gmail अकाउंट की सुरक्षा के लिए नंबर को बदलना जरुरी होता है|
  2. अपना पुराना नंबर को जब भी change करते है, तो अपने Gmail अकाउंट को  भी बदलते है


ये भी पढ़ें-

आइये जानते है की आप जीमेल अकाउंट का नंबर को कैसे बदलते है आप मेरे सभी स्टेप को ध्यान से पूरा कीजिये -----1

स्टेप -1- सबसे पहले आपको ब्राउज़र में myaccount.google.com  पर  क्लिक कीजिये |

स्टेप—2-  अब आपको Personal info & privacy पर क्लिक करते हैं |
स्टेप  -3—अब yourपर्सनल info के आप्शन पर जाये और फोन के आप्शन पर क्लिक करे |

स्टेप -4 – अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट के आइकॉन पर क्लिक करें|
स्टेप -5- अब आपका पासवर्ड मांग रहा है अपना पासवर्ड को डाल दीजिये |
अब फ़ोन नंबर के सामने एडिट या पेन्सिल  के आइकॉन पर क्लिक करें|

स्टेप -6- अब आप update number पर क्लिक कर दीजिये
अब एक नया पॉपअप  विंडो खुलेगी जिसमे अपना नया नंबर डालकर VERIFY पर क्लिक करे |
अब google से आपके नहए नंबर पर SMS आयेगा उसमे जो कोड है उसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक  कीजिये |

Total Pageviews

web rank

© 2014 Newzankari.com. Designed by Bloggertheme9
Powered by newzankari.