Last seen क्या है आइये जानते
है –
·
Whatsapps का एक नया फीचर्स
है जिससे आप अपने contact को देख सकते है की आखिरी बार ऑनलाइन (online )कब हुआ था, जिससे आप जान जाते
हैं की friends(दोस्त) अपने whatsapp(व्हाट्सएप) को आखिरी बार कब चलाया था| अर्थात
आप के नाम के निचे लिखा होता है की last seen ...........अगर आप अपना whatsapp(व्हाट्सएप)
online(ऑनलाइन) होने का समय अपने friends(दोस्तों)तक नहीं दिखना चाहते हैं तो आइये
जानते हैं कि व्हाट्स एप्पस का ऑनलाइन होने का समय सूची कैसे छुपाते है|आप मेरे
सभी स्टेप को ध्यान दें|
Step -5- अब who can see my personal INFO के सेक्शन के सबसे ऊपर Last
seen (लास्ट सीन) हैं, उस पर click करते हैं |आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक विंडो खुलेगी जिसमे
अब तीन बिकल्प खुलेंगा, इन बिकल्पो में सबसे अंतिम में
nobody हैं इस पर select (सेलेक्ट) करते है |
अब आपके online update (ऑनलाइन अपडेट ) होने का
सूची छिप गया है |अब आप अपने whatsapp(व्हाट्सएप) ऑनलाइन भी रहेंगे तब भी आपके
दोस्त को पता नही चलने वाला है की आप ऑनलाइन हैं|
व्हाट्स एप्पस का
ऑनलाइन होने का समय सूची छुपाने के फायदा –
·
इससे आपके chating(चैटिंग)
समय कोई नहीं जान सकता हैं |
·
आपका कोई दोस्त यह नही जान
सकता की आप whaatsapp(व्हाट्सएप) कितना समय तक चलते हैं |
·
आपके (privacy) प्राइवेसी
की जानकारी का किसी को कोई पता नही चलने वाला हैं|
·
आप फ़ालतू चैटिंग से बच सकते
हैं |
व्हाट्स एप्पस का
ऑनलाइन होने का समय सूची छुपाने के नुकसान –
आपके
अपने दोस्त भी नही जान सकते की आप
ऑनलाइन हैं|जिससे हो सकता हैं की अपना
सन्देश आप तक नहीं पंहुचाये क्युकी आपका
दोस्त सोच रहा होगा की आप अभी ऑफलाइन हैं|
अगर आपको इसमें कोई समस्या हो तो आप मुझे comment (कमेंट) अवश्य करें|आपकी इसमें पूरी सहायता की जायेगी|आपकी सहायता करके हमको ख़ुशी होगी| आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप share(शेयर) जरुर करें और हमारे नए पोस्ट की तुरन्त जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज Like(लाइक) करना न भूलें |धन्यवाद